टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में वनडे सीरीज की हार को भूलकर अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी। तो वही दूसरी ओर बांग्लादेश टीम के हौंसले भी वनडे सीरीज जीतने के बाद बुलंद हो गए हैं। इन बुलंद हौसलों के साथ वो वनडे सीरीज की तरह इस टेस्ट सीरीज को भी अपने नाम करना चाहेगी।
दूसरी ओर बात फुटबॉल की करें तो बांग्लादेश में फुटबॉल का खेल भी कम लोकप्रिय नहीं है। जहां एक ओर लोग बाकी पड़ोसी देशों की तरह क्रिकेट के दीवाने हैं, तो वहीं फुटबॉल की दीवानगी भी कोई कम नहीं है। आम जनता की तरह बांग्लादेश टीम के क्रिकेटर भी फुटबॉल के दीवाने हैं। और इस समय फुटबॉल का महाकुंभ फीफा विश्व कप कतर में जारी है।
ये विश्व कप इस समय चरम पर है, 14 दिसंबर और 15 दिसंबर को रात्रि 12.30 इसके सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने हैं। जाहिर सी बात है फुटबॉल फैन होने के नाते बांग्लादेशी क्रिकेट खिलाड़ी भी इन मैचों का आनंद लेना चाहते हैं। लेकिन बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो नहीं चाहते कि उनके खिलाड़ी फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच देखें। उन्होंने इसकी वजह भी बताई।
ये भी पढ़ें: क्या ऋषभ पंत से डर गया बांग्लादेश, प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टार पेसर ने कहा- 'उनके लिए खास प्लान तैयार किया है'
कोच रसेल डोमिंगो क्यों नहीं चाहते कि उनके खिलाड़ी फीफा विश्व कप देखें
कोच रसेल डोमिंगो ने कहा कि "मैं चाहता हूं कि हम हमेशा की तरह रात को समय से सोएँ। और नींद पूरी करने के बाद फ्रेश होकर उठें। क्योंकि अगर खिलाड़ियों ने रात 3 बजे तक फीफा विश्व कप मैच देखा, तो वो सुबह 9.30 पर अपना मैच कैसे खेल पाएंगे? ये भला कैसे संभव हो सकता है, मुझे ऐसा नहीं लगता? अगर वो देर रात तक जागे, तो फिर कैसा बिना नींद पूरी किए अच्छे से खेल पाएंगे? फिर भी अगर उन्होंने ऐसा किया तो ये सरासर बेवकूफी होगी। उनके इस निर्णय से मुझे बहुत निराशा होगी।"